मुफस्सिल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक बदमाश को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना को लेकर मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने कारवाई करते हुए छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुरलख निवासी शिवजी पोद्दार के पुत्र विकाश कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में भी बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुट गयी है। इस संबंध में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।