VIP के स्कोर्ट पार्टी ने बोलेरो चालक पर चालाया थप्पड़, गाड़ी में सवार महिला समेत अन्य लोगों ने स्कोर्ट पार्टी को घेरा, जमकर हंगामा
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर रेल गुमती के पास शनिवार की शाम साइड लेने के दौरान एक वीआईपी के गाड़ी के पीछे चल रहे स्कोर्ट पार्टी के गाड़ी ने साइड लेने के दौरान एक बोलेरो चालक पर हाथ चला दिया जिससे वहां नोक-झोंक बढ़ गयी। इसके बाद माहौल गर्म हो गया। गाड़ी में सवार सभी महिला व पुरुष गाड़ी से उतरकर स्कोर्ट गाड़ी को घेरकर हंगमा खड़ा कर दिया। जिसके कारण कुछ देर के लिए समस्तीपुर- दरभंगा मुख्य मार्ग जाम हो गया। दोनों ओर से गाड़ीयों की कतार लग गईं थी।
सुचना पर पहुंचे सदर डीएसपी-2 विजय महतो, मथुरापुर व कल्याणपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ स्थानीय लोगों के सहयोग से काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त बोलोरो चालक कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना के करुआ गांव के रहने बाला बताया गया है। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष अश्वथामा कुमार ने बताया की ओवरटेक के कारणयघटना हुई थी, मामला तत्सक्षण सलटा लिया गया है। जानकारी के अनुसार वह गाड़ी बेगूसराय डीआईजी के एस्कॉर्ट टीम की थी, जो दरभंगा की तरफ जा रहे थे। इधर इस घटना पर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
यहां देखें वीडियो :