नगर आयुक्त ने चैती छठ को लेकर की समीक्षा बैठक, आज संध्या अर्ध के दौरान रहेगी विशेष व्यवस्था
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल की अध्यक्षता में चैती छठ पूजा व रामनवमी के विशेष तैयारी के लिए नगर निगम में समीक्षा बैठक हुई। इसमें नगर आयुक्त ने कहा कि 3 और 4 अप्रैल को चैती छठ पूजा मनाया जाना है। शहर के बूढ़ी गंडक एवं तालाबों पर बने घाटों पर श्रद्धालु अध्य देने के लिए एकत्रित होते हैं। नगर आयुक्त ने नगर निगम, समस्तीपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में व्रतधारियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पदाधिकारियों को निदेश दिया।