समस्तीपुर नगर निगम के नए क्षेत्रों में ‘मोहल्ला सभा’ शुरू, लोगों ने रखी अपनी समस्याएं और सुझाव
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नगर निगम समस्तीपुर के वार्ड संख्या- 31 के धुरलख पंचायत भवन में शनिवार को मोहल्ला सभा हुई। इसका उद्घाटन महापौर अनिता राम और नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल ने किया। सभा में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, वार्ड 31 के पार्षद, जिला द्वारा नामित पदाधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना सहित नगर विकास और आवास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई।
सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सम्राट अशोक भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज और जलापूर्ति जैसी सुविधाओं पर भी चर्चा हुई।करीब 500 स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। अधिकारियों ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और सूचीबद्ध किया। यह सभा जन सरोकारों के समाधान की दिशा में अहम कदम रहा।