पटेल मैदान में दो प्रेमिकाएं आपस में भिड़ीं, बाॅयफ्रेंड के साथ दूसरी प्रेमिका को देख पहली प्रेमिका ने खोया आपा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में शुक्रवार की शाम अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब एक युवक के साथ दो प्रेमिकाएं आमने-सामने आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहली प्रेमिका को जब युवक के साथ दूसरी प्रेमिका दिखी, तो वह आपा खो बैठी और दूसरी प्रेमिका पर टूट पड़ी। दोनों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
हालांकि इस दौरान लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि इन दिनों पटेल मैदान अराजक तत्वों का अड्डा बन गया है। आये दिन यहां मारपीट की घटना सामनें आते रहती है। शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का अड्डा जमा हो जाता है, लेकिन समस्तीपुर पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिस कारण आम लोग, महिला व बच्चों ने पटेल मैदान जाना बंद कर दिया है।