समस्तीपुर पटेल मैदान में अनाधिकृत रूप से चल रहा ट्रेनिंग कैंप बना उपद्रव का केंद्र, नशेड़ियों का अड्डा भी सक्रिय
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : शहर के हृदय स्थल पर स्थित पटेल मैदान इन दिनों अराजकता का केंद्र बना हुआ है। ताज्जुब की बात है की जहां जिला के सबसे बड़े अधिकारी जिलाधिकारी बैठते हैं, ठीक उसके बगल में स्थित पटेल मैदान में अनाधिकृत रूप से चल रहे आधा दर्जन से अधिक ट्रेनिंग कैंप के कथित ट्रेनर और उनके सदस्यों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं।
जिला खेल पदाधिकारी आकाश के अनुसार, यह ट्रेनिंग कैंप न तो प्रशासन से मान्यता प्राप्त है और न ही इसका कोई नियमन है। इसे हटा दिया जाता है, लेकिन यह फिर से आ जाते हैं। वहाँ चल रहे अनाधिकृत ट्रेनिंग कैंप में अक्सर होने वाली मारपीट की घटना से उन्होंने अनभिज्ञता जतायी। अगर पहले ही वह सचेत हो जाते तो, मैदान में आगजनी जैसी घटना नहीं होती। हालांकि यह तो जांच का विषय है कि आग खुद लगी या किसी ने लगा दी। लेकिन पटेल मैदान के केयर टेकर अनिल कुमार ने बताया कि खुद से आग नहीं लग सकती, किसी असामाजिक तत्वों ने जान बुझककर आग लगायी होगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम दो अलग-अलग ट्रैनिंग कैंपो के कथित ट्रेनरों और उसके सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इस बीच देर रात ट्रेनिंग कैंप के चार गद्दों में किसी ने आग लगा दी। अहले सुबह मैदान पहुंचने पर लोगों को इसकी जानकरी हुई।
इधर मैदान में मार्निंग वाक के लिये पहुंचे लोगों ने बताया कि हमेशा मैदान में इन लोगों के द्वारा उत्पात मचाया जाता है जिसपर जिला प्रशासन भी आंख बंदकर बैठी है। आम लड़की और महिलाओं ने तो मैदान आना ही बंद कर दिया है। मैदान में दौड़ने के लिये पहुंचे शुभम नामक लड़के ने बताया कि प्रतिदिन शाम के समय मैदान में युवाओं के बीच जोर-जोर से बहस, गाली-गलौज और कई बार हाथापाई देखी जाती है। मैदान में अब माहौल इतना खराब हो गया है कि यहां बच्चों को खेलने भेजना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, मैदान अब नशेड़ियों का भी अड्डा बन चुका है। शराब, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों का खुलेआम सेवन किया जा रहा है। शाम होते ही मैदान के कोनों में अंधेरा ढूंढकर असमाजिक तत्व नशापान करते हैं।
विगत वर्ष तत्कालीन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पटेल मैदान में अनाधिकृत रूप से चल रहे ट्रेनिंग कैंपो को अविलंब बंद करने का निर्देश खेल पदाधिकारी को दिया था, लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया। शहर वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सभी अनधिकृत रूप से चल रहे ट्रेनिंग कैंप को तत्काल बंद कराया जाए और पटेल मैदान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि यह एक बार फिर खेल और सकारात्मक गतिविधियों का केंद्र बन सके, तथा आम लोग बच्चे, बुजुर्ग व महिला बेफिक्र होकर टहल सके।
बाइट :
जितने भी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं वह सभी अनाधिकृत है, बीते रात आगजनी की जानकारी मिली है। एसडीओ और एसडीपीओ से मदद मांगी गयी है, पटेल मैदान को खाली कराया जाएगा और ट्रेनिंग कैंपो को बंद कराया जाएगा। असामाजिक तत्वों की इंट्री पर रोक लगायी जाएगी।
आकाश, जिला खेल पदाधिकारी, समस्तीपुर
यहां देखें वीडियो :