समस्तीपुर/पटोरी :- आरपीएफ शाहपुर पटोरी की टीम ने रविवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन से दो लावारिस बैग में भरी कुल 80 केन बियर बरामद की है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह 8 बजे वे जीआरपी बछवाड़ा व उत्पाद थाना पटोरी के साथ शाहपुर पटोरी के प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर गश्त कर रहे थे।
सुबह 8:05 बजे गाड़ी संख्या 09526 अप नाहरलुन-हापा एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 01 पर आयी। निर्धारित ठहराव के उपरांत ट्रेन प्रस्थान कर गई। ट्रेन के प्रस्थान करने के कुछ समय बाद उनकी नजर प्लेटफार्म संख्या 02 पर अवस्थित स्टॉल एवं लोकेशन बॉक्स के बीच पड़ी जहां एक काला व दूसरा लाल रंग का बैग लावारिस हालत में पड़ा था।
दोनों बैगों को खोलकर देखा गया तो दोनों बैगों में केन बियर रखा हुआ पाया गया। पूछताछ के बाद भी बरामद शराब के धंधेबाज की जानकारी नहीं मिल पायी। अनुमान किया जाता है कि आरपीएफ, जीआरपी व उत्पाद पुलिस पर नजर पड़ते ही भय वश धंधेबाज शराब छोड़कर फरार हो गए। शराब को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पहलगाम आतंकी हमला को लेकर बिहार से बड़ी खबर है. दरभंगा के रहने वाले नौशाद…
बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में चिलचिलाती धूप से लोगों…
बिहार में भूमि सर्वे का काम जारी है. रैयतों की सुविधा को देखते हुए विभाग…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में भीषण गर्मी का…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस…
NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को पटना STF ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर…