विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘धरती माता करे पुकार, पेड़ लगाओ बारंबार’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब फॉर मिशन लाइफ उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकंठ की ओर से ‘धरती माता करे पुकार, पेड़ लगाओ बारंबार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इको क्लब के कैप्टन नितिन कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यालय में पौधारोपण किया साथ ही वर्ग 6 से 8 के बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण संबंधी चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंदन कुमार ने किया। प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का भाव जन-जन तक पहुंचाएं बिना हम बेहतर कल की कल्पना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी के संरक्षण की दिशा में इको क्लब के बच्चों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकती है। कार्यक्रम को शिक्षिका कुमारी प्रतिभा एवं शिक्षक सत्येंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया।