समस्तीपुर/पूसा :- प्रखंड के गंगापुर में 30 बेड का अतिआधुनिक सुविधाओं से लैश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा। करीब 5 करोड़ से अधिक की लागत सेे बनने वाले इस अस्पताल में स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इस अस्पताल के बनने से प्रखंड की आधी आबादी समेत अन्य सीमावर्ती प्रखंड के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
सरकार की इस पहल से गंगापुर पंचायत के अलावा, बथुआ, चकले वैनी, मोरसंड, मोहम्मदपुर कोआरी, कुबौलीराम, चंदौली समेत अन्य आसपास के मरीजो को बड़ा लाभ मिल सकेगा। खासकर प्रसव पीड़ा, सड़क दुर्घटना जैसी आपात स्थिति के समय में यह संजीवनी का कार्य करेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस अस्पताल के लिए दो मंजिला ईमारत बनेगी। जिसमें जांच व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके निर्माण को लेकर स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब जल्द ही उसकी ले-आउट कर भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा।
इसे मूर्त रूप देने में पीएचसी, पूसा के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह व उनकी टीम केे अलावा प्रखंड-अंचल व पंचायत के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि हरसंभव सहयोग में जुटे हैं। इस संदर्भ मेें पूसा पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गंगापुर अस्पताल चौक के निकट बनेगा। मुख्य सड़क पर इसके निर्माण से रोगियों को अस्पताल तक पहुंचना आसान होगा। इससे काफी लोग लाभान्वित होंगे। जल्दी ही इसकी शुरुआत होगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद एक…
अगर आपकी गाड़ी के कागजात अपडेट नहीं हैं तो हाइवे पर निकलने से पहले एक…
समस्तीपुर : बिहार के उप-मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा सोमवार को समस्तीपुर पहुंचे। इस…
समस्तीपुर : समस्तीपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा द्वारा प्रत्येक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन…