समस्तीपुर मंडल की 11 ट्रेन होगी LHB रैक से लैस, पूर्व मध्य रेलवे ने दी मंजूरी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल के 11 ट्रेन को एलएचबी रैक से लैस करने की मंजूरी दे दी है। इस वित्तीय वर्ष में इन ट्रेनों को एलएचबी रैक मुहैया करने का लक्ष्य दिया गया है। जिन ट्रेनों को एलएचबी रैक से लैस किया जा रहा है उसमें चालू वित्त वर्ष के दौरान एलएचबी रेक में परिवर्तित की जाने वाली ट्रेनों में 15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 13211/12 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस,
13213/14 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, 15501/02 रक्सौल-जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस 11033/34 पुणे-दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस, 13155/56 कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13157/58 कोलकाता-मुजफ्फरपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 13159/60 कोलकाता-जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13165/66 कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस, 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।