समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर आ रहे हैं। पीएम बिहार को इस दौरे में कई सौगात देकर जाएंगे। खासकर रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं से कोसी के लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम है। इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरे समस्तीपुर मंडल में अलर्ट मोड पर है। आरपीएफ द्वारा समस्तीपुर समेत मंडल के अन्य संवेदनशील स्टेशनों, रेल मार्गों, और सार्वजनिक स्थलों पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसके लिये डॉग स्क्वॉड और विशेष सुरक्षा दस्तों को तैनात किया गया है। आरपीएफ प्रभारी अविनाश कुरैसिया का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। साथ ही, स्थानीय पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर पूरे दौरे को शांतिपूर्ण और सफल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष बीपी आलोक, आरपीएफ एसआई पीके चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे। इधर आरपीएफ के कमांडेंट जेएस जानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जवानों को अलर्ट रहने को कहा गया है। प्रधानमंत्री मधुबनी पहुंच रहे हैं। समस्तीपुर रेल मंडल की सीमा नेपाल से जुड़ती है। ऐसे में जयनगर और सीमा से सटे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बिहार की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन समस्तीपुर के रास्ते जयनगर से पटना तक चलेगी। मधुबनी में उद्घाटन के बाद ट्रेन समस्तीपुर पहुंचेगी। यहां स्थानीय सांसद के साथ रेलवे के अधिकार स्वागत करेंगे। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन 24 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11:40 बजे खुलेगी। दोपहर 12:25 बजे मधुबनी पहुंचेगी। 12:55 बजे सकरी, 13:40 पर दरभंगा और 15:00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से ट्रेन बरौनी 16:15 बजे, मोकामा 17:15 और पटना शाम के 18:30 बजे पहुंचेगी। सप्ताह में 6 दिन ट्रेन चलेगी। जयनगर से पटना तक 4 घंटा 50 मिनट में अपना सफर पूरा करेगी।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड अंतर्गत…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- बिथान थाना में रविवार को पुलिस…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/कल्याणपुर : कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : पुलिस विभाग में संविदा पर बहाल…