समस्तीपुर मंडल में पहली बार लाल गाड़ी से किया गया टिकट चेकिंग, बेटिकट यात्रियों से वसूले गये 30 लाख 60 हजार 455 रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल में पहली बार विशेष टिकट चेकिंग अभियान को लेकर लाल गाड़ी का उपयोग किया गया। विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान टिकट जांच कर्मचारियों एवं आरपीएफ की टीम को इस विशेष गाड़ी में प्रतिनियुक्त किया गया है जो मंडल के किसी भी रेल खंड के छोटे-छोटे स्टेशनों पर जाकर उस रेल खंड से गुजरने वाले मेल एक्सप्रेस/ सवारी गाड़ियों में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गये व्यक्तियों से नियमानुसार प्रभार की वसूली सुनिश्चित करते हैं।
इसी क्रम में बुधवार को मंडल के दरभंगा-जयनगर रेल खंड के काकरघट्टी स्टेशन पर लाल गाड़ी के प्रयोग से विशेष टिकट जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान उस रेलखंड से गुजरने वाले मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी में बिना टिकट व बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाए गये व्यक्तियों से निर्धारित प्रभार की वसूली की गयी।
इस दौरान बिना टिकट व बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे 209 लोगों से 42 हजार 25 रूपये रेल राजस्व के रूप में अर्जित हुये।यइसी क्रम में 22 अप्रैल को मंडल के विभिन्न रेल खंडों में किला बंदी अभियान चलाया गया था जिस दौरान 3 हजार 889 लोगों से 30 लाख 18 हजार 430 रूपये रेल राजस्व के रूप में अर्जित हुए।