रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, पीड़ित ने विभूतिपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी राजा चौधरी ने स्थानीय थाना में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गांव के ही कृष्ण कुमार झा जो अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, कई महीने से रंगदारी का मांग कर रहा था। रंगदारी नहीं देने पर कई बार गाली गलौज करते हुए मारपीट किया है। वही धमकी भी दे चुका है और पूर्व में भी कई बार धमकी दे चुका है कि तुम्हें और तुम्हारे परिवार को एक ही बार में खत्म कर देंगे।
उन्होंने बताया कि वह चार अप्रैल को करीब 3:00 बजे अपने खेत में गेहूं की फसल इकट्ठा कर रहे थे तभी कृष्ण कुमार झा, सरवन कुमार झा, हर्षवर्धन झा सभी मुस्तफापुर निवासी मिलकर हथियार से लैश होकर घर पर धाबा बोल दिए तथा हम लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।
तभी हर्षवर्धन ने मेरे कनपटी में पिस्तौल सटाकर मेरे गले का हनुमानी छीन लिया जिसका मूल्य लगभग 17 हजार रुपये हैं। वहीं कृष्ण कुमार झा गाली देते हुए बोला की तुम लोग को गर्मी हो गया है, रंगदारी नहीं देगा तो तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। मुझे मार खाते देख मेरा बड़ा भाई नंदकिशोर चौधरी मुझे बचाने आया तो उसके साथ भी सभी ने मारपीट किया तथा कृष्ण कुमार झा ने मेरे भाई नंदकिशोर चौधरी के गले का चेन छीन लिया चीन का मूल्य लगभग 57 हजार रुपए है।
वहीं सरवन कुमार झा बोला कि देखते क्या हो चलो सभी मिलकर इसके खेत में रखा गेहूं का आग लगा देते हैं तभी शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं जान के मारने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। वहीं खेत में रखें 60, 70 हजार मूल्य का गेहूं को भी जला दिया। इस बात पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।