समस्तीपुर रिलायंस ज्वेलरी लूटकांड में शामिल एक लाख के ईनामी मो. साहिल के गैंग का 8 बदमाश चढ़ा STF के हत्थे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : विगत 28 फरवरी 2024 को रिलायंस ज्वेलरी शोर से हुई करोड़ों रुपये के आभूषण की डकैती मामले में फरार चल रहे वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र दाऊदनगर खिलवत के अलाउदिन के पुत्र मो. साहिल के गैंग के 8 सदस्यों को एसटीएफ की टीम ने वैशाली पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में देशी कट्टा, कारतूस, चाकू और मोबाइल बरामद किए हैं। हालांकि मो. साहिल वहां से फरार हो गया। रिलायन्स ज्वेलरी लूटकांड मामले में फरार मो. साहिल पर समस्तीपुर पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनाम की भी घोषणा कर रखी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बताया गया है कि गिरफ्तार गिरोह बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधी के इशारे पर मो. साहिल के नेतृत्व में अन्य आभूषण दुकानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि मो. साहिल के नेतृत्व में वह सभी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी भी कर चुके थे और घटना को अंजाम देने ही वाले थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में समस्तीपुर सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मो. साहिल के गैंग के 8 लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ के द्वारा वैशाली से की गई है। मो. साहिल समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुए करोड़ों के लूट मामले फरार चल रहा है। उसपर समस्तीपुर पुलिस ने एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। वहीं बिदुपुर थाना क्षेत्र के ही दाऊदनगर खिलवत के वीर बहादुर सिंह के पुत्र कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर पर दो लाख व बजरंगी साह के पुत्र राजा साह पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है। तीनों की तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।