रोसड़ा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में रामनवमी को लेकर निकाली गयी फ्लैग मार्च
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रामनवमी को लेकर शनिवार की शाम रोसड़ा पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। एसडीओ आकाश चौधरी व एसडीपीओ सोनल कुमारी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर महेन्द्र राम, थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार के अलावे पुलिस पदाधिकारी, क्यूआरटी बल व भारी संख्या में पुलिस शामिल थे।
शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी व वासंतिक नवरात्र मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने की लोगों से अपील की तथा अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहने और असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई की बात कही। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के अलावे थाना क्षेत्र के गोविंदपुर, उदयपुर, मब्बी आदि गांवों में भी भ्रमण किया।