मालगाड़ी से चावल चोरी करने के जुर्म में फरार चल रहे आरोपी के घर समस्तीपुर RPF ने डुग्गी बजाकर चस्पाया इश्तेहार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : आरपीपी एक्ट के अभियुक्त फरार मिठू राय के खिलाफ रेल न्यायालय समस्तीपुर से गैर जमानती गिरफ्तारी अधिपत्र वारंट जारी किया गया था। लेकिन वारंट के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर उसके फरारी की उद्घोषणा की गई तथा आरपीएफ के द्वारा डुगडुगी बजाकर उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ स्थित उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया गया।
बता दें कि 14 जुलाई 2024 को खड़ी मालगाड़ी में चावल की बोरी चोरी करने के जुर्म में उसके खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज किया था। जिसमें मौके से उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी फरार हो गया था। हालांकि उक्त अभियुक्त के द्वारा उच्च न्यायालय से जमानत ले लिया गया है।