समस्तीपुर: सड़क हादसे में 2 वर्षीय बच्ची की मौ’त, सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, माता और पिता बाल-बाल बचे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर : समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना, हसनपुर बाजार ग्रामीण बैंक के पास की है, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो वर्षीय राधा कुमारी की मौत हो गई। इस हादसे में बच्ची के पिता कामाख्या शर्मा बाल-बाल बच गए, वहीं मां भवानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। भवानी देवी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद गुरुवार को बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना को लेकर कामाख्या शर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम वह पत्नी भवानी देवी और बेटी के साथ बाइक से अपने ससुराल शाशन जा रहे थे। इसी दौरान हसनपुर बाजार में सीमेंट लोडेड एक ट्रैक्टर ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। पत्नी और बेटी सड़क की ओर जा गिरी। बच्ची के सिर पर ट्रैक्टर का चक्का चढ़ गया जबकि पत्नी को भी चोटें आई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उनकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की भी स्थिति बनी रही।