शिवाजीनगर में बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौ’त, चौर से शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/शिवाजीनगर : समस्तीपुर जिले में शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा गांव के इजराहा चौर में मंगलवार सुबह एक बिजली मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही राजकुमार झा के 40 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार झा के रूप में हुई है। परिवार ने इसे साजिश के तहत हत्या करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मृतक के भाई का बताना है कि सोमवार देर रात संतोष को बिजली ठीक करने के लिए एक फोन कॉल आया था।
इसके बाद वे अपने उपकरणों के साथ घर से निकले। रात आठ बजे के बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। मंगलवार सुबह सात बजे तक जब उनका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित हो गए। सुबह संतोष की मां, जो शीतल पर्व के लिए उनके घर पहुंची थीं, ने बताया कि संतोष रात भर घर नहीं लौटा। इसी दौरान गांव वालों ने सूचना दी कि इजराहा चौर में एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त संतोष के रूप में की।
परिवार का आरोप, साजिश के तहत हत्या :
मृतक के चचेरे भाई मिंटू झा ने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि संतोष की मौत करंट लगने से हुई। लेकिन यह विश्वास करना मुश्किल है। उन्होंने कहा, संतोष अनुभवी बिजली मिस्त्री था। अगर करंट से मौत हुई होती तो उसके हाथ में दस्ताने और पैर में विशेष चप्पलें होनी चाहिए थी। लेकिन उसके सारे उपकरण बाइक पर ही मिले। हमें शक है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया। परिवार ने इसे सुनियोजित साजिश बताते हुए गहन जांच की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच :
घटना की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्मार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया की परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।
रोसड़ा DSP ने क्या कुछ कहा देखें वीडियो :