सिंघिया में नशेड़ी देवर ने भाभी का गला काट किया घायल, लोगों ने हाथ पैर बांधकर किया पुलिस के हवाले
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/सिंघिया :- सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में परिवारिक विवाद को लेकर देवर ने भाभी के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई। आस पड़ोस के लोगों द्वारा हमलावर देवर को पकड़ कर उसका हाथ पैर बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया। वही महिला को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
घायल महिला की पहचान बैद्यनाथ पूर्वे की पत्नी अनीता देवी (30) के रूप में की गई है। वही हमलावर देवर की पहचान प्रदीप पूर्वे के रूप में की गई है। घटना के संबंध में घायल महिला ने पुलिस को बताया कि प्रदीप हमेशा शराब में धुत रहता है तथा बराबर गली गलौज तथा मारपीट करते रहता है।
रविवार की सुबह शराब के नशे में आया तथा गली गलौज करने लगा। उसका विरोध किया तो मारने पीटने लगा तथा बगल में रखे चाकू से गला काटने लगा। चिल्लाने पर लोगो द्वारा मुझे उसके चंगुल से छुड़ाया गया। वही पड़ोसियों के साथ भी गाली गलौज करने पर लोगो ने उसे रस्सी से बांध कर पुलिस को बुला कर उसके हवाले कर दिया। थाना अध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है।