सिंघिया खुर्द में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर: संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह शिविर संस्था के संस्थापक और समस्तीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
डॉ. सिंह के साथ डॉ. कुमार देवाशीष एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शिखा समेत मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य जांच तथा निः शुल्क दवाइयाँ वितरण किया गया। डॉ. सिंह ने कहा कि, बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया, उसमें हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है। स्वास्थ्य का अधिकार गरिमायुक्त जीवन के अधिकार में निहित है, और इसे गांव-गांव तक पहुंचाना ही बाबा साहेब के सपनों को साकार करना है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि शिविर में आए मरीजों का आगे का इलाज अपना निजी अस्पताल श्री रामचंद्र सेवा सदन, आदर्शनगर, समस्तीपुर में पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि उनके लिए एक डॉक्टर होने का अर्थ केवल दवा देना नहीं, बल्कि ज़रूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। सेवा ही सच्चा धर्म है, और अगर उनकी सेवा किसी की पीड़ा कम कर सके, तो वही उनके जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार होगा। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
इस मौके पर कौशल सिंह, अमित कुमार बब्लू, गुलशन कुमार, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार, सुरेश राय, जिला परिषद सदस्य सत्यप्रकाश सिंह कुशवाहा, प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न पासवान, दिलीप कुशवाहा, दुर्गानंद झा, लक्ष्मण सिंह, विश्वजीत सिंह, महेश्वर साह, सत्यनारायण राय समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।