समस्तीपुर एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : एसपी अशोक मिश्रा द्वारा गुरूवार को वायरलेस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम के विभिन्न कार्यों को देखा। इसमें थानों के मध्य समन्वय स्थापित कर बेहतर विधि-व्यवस्था निर्माण, पेट्रोलिंग टीमों की निगरानी, पुलिस कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिए उठाए गए कदम, वायरलेस नेटवर्क की दक्षता, डायल 112 की गतिविधियों को देखा।
एसपी ने डायल 112 के बारे में भी जानकारी लेते हुए यह देखा की कौन से वाहन किस किस स्थान में तैनात है। वहीं कंट्रोल रूम में कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सतर्कता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ करें।