उजियारपुर के प्रेम ब्रह्नडा में बदमाशों ने किया हवाई फायरिंग, वीडियो सोशल पर वायरल, थानाध्यक्ष मान रहे संदिग्ध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम ब्रह्नडा गांव में मंगलवार की शाम कुछ बदमाशों के द्वारा एक घर के सामने हवाई फायरिंग किया गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक हथियार लेकर गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे है।
हालांकि उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना में कोई खोखा नहीं बरामद होने से गोलीबारी की घटना को सन्दिग्ध बताते हुए जांच किया जाना बताया है। वहीं दूसरी ओर गांव के बिनोद सिंह के द्वारा बताया गया है कि लगभग 8 बजे शाम को बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायरिंग किया गया है। इससे पहले दिन में भी सभी बदमाश हथियार लेकर गाली-गलौज करने पहुंचे थे। तब घर वालों ने इसका वीडियो बना लिया था। इधर सूचना पर उजियारपुर थाने डायल-112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।