समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- इस वक़्त की बड़ी खबर विभूतिपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां भुसवर स्थित रामजानकी ठाकुरबारी में सोमवार की अहले सुबह एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। हथियारबंद तीन अपराधियों ने मंदिर में घुसकर पुजारी के साथ मारपीट करते हुए उनके कान में पिस्टल सटाकर मंदिर की चाबी छीनी और मंदिर का मुख्य गेट खोलकर राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु से निर्मित बहुमूल्य मूर्तियां लूट लीं। साथ ही मंदिर में रखी चांदी व सोने की मटर माला और चांदी का मुकुट भी उठा ले गए।
घटना सोमवार सुबह करीब 3-4 बजे की बताई जा रही है। पुजारी राम कैलाश दास, जो बेगूसराय जिले के मल्हीपुरपुर के निवासी हैं, ने बताया कि वे मंदिर परिसर में सोए हुए थे तभी तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी पहुंचे और अचानक मारपीट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके कान में पिस्टल सटा दी और मंदिर की चाबी जबरन छीन ली। इसके बाद मंदिर का ताला खोलकर बहुमूल्य मूर्तियों को लेकर फरार हो गए।
पुजारी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह सहित दिवाकर सिंह, रविकांत सिंह, टुनटुन सिंह, नोखेलाल महतो और शशिकांत शशि ने बताया कि यह मूर्तियां लगभग सौ वर्ष पुरानी थीं और इनकी अनुमानित कीमत करोड़ों में है। दो वर्ष पूर्व भव्य मंदिर निर्माण कर मूर्तियों की पुनः स्थापना की गई थी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब जांच कर मूर्तियों की बरामदगी की मांग की है।
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल के महीनों में विभूतिपुर थाना क्षेत्र में कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। आलमपुर कोदरिया स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी, नरहन की ठाकुरबाड़ी और महथी बड़ी ठाकुरबाड़ी से भी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं। महथी की घटना में विरोध करने पर चोरों ने सेवकदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता और सुरक्षा बनी रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में 12 सितंबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले के चंदौली गांव के वार्ड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखण्ड के अल्फा मध्य विद्यालय बी.…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/कल्याणपुर :- कल्याणपुर स्थित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : बिहार एसटीएफ की टीम ने बड़ी…