विभूतिपुर में अंबेडकर जयंती पर 10वीं और 12वीं कक्षा में आए बिहार टॉपरों को किया गया सम्मानित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड मुख्यालय परिसर में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहां की उनके आदर्शों को अपना कर समता मूलक समाज की स्थापना की जाए। आज भी समाज में बहुत सी असमानता व्याप्त है, जिसका समाधान बाबा साहेब के विचारों को अपना कर ही होगा।
वहीं प्रतिमा दाता डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेदकर का जीवन उन सभी लोगों के लिए प्रेरक है जिनका जीवन झंझावातों से भरा रहा है। उनके जीवन से हमें जो शिक्षा मिलती है उनमें सबसे महत्वपूर्ण है, लाख कठिनाइयों के बीच भी धैर्यपूर्वक उच्च से उच्चतर शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने समाज की मुक्ति के लिए प्रयासरत रहना। वे चाहते तो अपना जीवन विदेश में बसकर भौतिक सुख सुविधाओं से लैस होकर, जी सकते थे लेकिन उन्हें मालूम था कि नियति ने उन्हें कुछ अलग कार्यों के लिए संवारा है।
उन्होंने पूरे देश की मानवता की मुक्ति के लिए जीवनपर्यंत कोशिश की। कुछ लोग उन्हें दलित जातियों के नेता के रूप में संबोधित कर उनके व्यक्तित्व को छोटा करना चाहते हैं लेकिन सही अर्थों में बाबा साहेब समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सभी वर्गों से लेकर आम जनमानस के कल्याण के लिए देश को अपना सर्वोत्कृष्ट संविधान दिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की लोकप्रियता और प्रासंगिकता दिनों दिन बढ़ती हीं जा रही है। ये दोनों महापुरुष हमारे देश हीं नही वरन सारी दुनियां के लिए धरोहर हैं। अंबेदकर जयंती के मौके पर प्रखंड मुख्यालय, विभूतिपुर के प्रांगण में दोनों महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का हिस्सा बनना अत्यंत सौभाग्य की बात रही। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के टॉपर्स को सम्मानित कर ‘शिक्षा दिवस’ मनाने की परंपरा की शुरुआत की गई। वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में दसवीं और 12वीं कक्षा में आए बिहार टॉपर्स को सम्मानित करते हुए पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।