बाजार सामान खरीदने गई किशोरी वापस नहीं लौटी घर, पिता ने पुलिस से लगायी मदद की गुहार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से बाजार सामान खरीदने गई एक किशोरी वापस घर नहीं लौटी। घटना को लेकर किशोरी के पिता ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर करवाई की गुहार लगाई है। कहा है कि अपने स्तर से काफी खोजबीन की तो पता चला कि एक युवक झांसा देकर भगा ले गया है जो उसकी पुत्री के साथ अप्रिय घटना भी कर सकता है। इस बाबत जब युवक के माता-पिता व भाई से पूछताछ किया तो अभद्र व्यवहार करते कहा हां ले गया है, आपको जो करना है वो कर लो। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।