विभूतिपुर में पशुओं को बांझपन से बचाने को दिया जा रहा ब्रूसेला टीका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] : पशुओं को ब्रुसेलोसिस संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभूतिपुर प्रखंड में अभियान चलाया जा रहा है। ताकि पशुओं को बांझपन व वातरोग से बचाया जा सके। इस अभियान में शामिल टीकाकर्मी शिवम कुमार शिवम ने बताया यह टीकाकरण का अंतिम पड़ाव चल रहा है कि इस दौरान चार से आठ माह की बछिया में ब्रुसेलोसिस बीमारी का टीकाकरण किया जा रहा है।
कहा कि ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित संक्रामक रोग है जो पशुओं से मनुष्यों में भी फैलता है। पशुओं में इस रोग के संक्रमण से छह से सात माह की गर्भित गाय व भैंस में गर्भपात हो जाता है। वात रोग व बांछपन भी हो सकता है। वहीं साखमोहन व भुसवर में टीकाकरण के दौरान किसान चंदेश्वरी ईश्वर, राम कुमार ईश्वर, सुरेंद्र आदि ने बताया कि ब्रुसेलोसिस बीमारी के उपचार में समय और खर्च भी अधिक होता है।
इस रोग से बचाव के लिए चार से आठ माह की बछिया में टीकाकरण करना आवश्यक है। सभी पशुपालक चार से आठ माह की बछिया में ब्रुसेलोसिस टीका अवश्य कराये, पशुकर्मी द्वारा अभी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। वहीं अंतिम चरण में करीब तीन सौ से अधिक पशु को यह टीकाकरण दिया जा चुका है।