प्राथमिक विद्यालय बड़कुरवा में लगा सबमर्सिबल चोरी, जांच में जुटी विभूतिपुर थाने की पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- थाना क्षेत्र के महम्मदपुर सकरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़कुरवा मोरिया स्थान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तब लगी जब मंगलवार की सुबह 9:30 बजे अन्य दिन की भांति अपने विद्यालय पहुंच देखा तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था वहीं समरसेबल की भी चोरी हो गयी थी। प्रधानाध्यापक ने चोरी की घटना से संबंधित आवेदन थाने में देते हुए कहा कि जब मैं 9:30 बजे विद्यालय पहुंचा तो देखा कि कार्यालय एवं सभी वर्ग का ताला टूटा हुआ था।
कार्यालय में प्रवेश करने पर देखा कि उपस्थित सभी तीन अलमारी का भी लॉक टूटा हुआ था, जिसके बाद विद्यालय परिसर में समरसेबल के पास पाइप को खोलकर समरसेबल निकालकर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वही कार्यालय रूम से एक पीतल की घंटी और कुछ कागजात भी चोर अपने साथ ले गए हैं। इधर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस जांच कर रही हैं।