समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

साक्षी, प्रणव और आर्जू को किया गया सम्मानित, BDO ने छात्रों को और अधिक परिश्रम कर आगे बढ़ने की दी सलाह

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के जेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन के सभा कक्ष में मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में टॉप-10 में शामिल बिहार टॉपर साक्षी कुमारी, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले प्रणव कुमार जो जेपीएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरहन तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर के मोहम्मद आर्जू को कप, डायरी, कलम, किताब, माला आदि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यम कुमार की अध्यक्षता तथा राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य अरविन्द कुमार दास के संचालन में सम्पन्न सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि साक्षी कुमारी ने अपने परिश्रम से मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर सम्पूर्ण बिहार में विद्यालय सहित विभूतिपुर का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को भविष्य मे और अधिक कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने का सलाह दिया।

इस समारोह में विद्यालय के शिक्षक सुमन सौरभ, स्मृति कुमारी, चन्द्र प्रकाश, अंजुम, जितेन्द्र कुमार राय, गुल्फशन खातून, कुमारी किरण सिंहा विनीत कुमार, डॉ. लक्ष्मी नारायण सिंह, सुमित कुमार, अनमोल कुमार, मोक्तदीर आलम, आरती आनन्द, प्रभात कुमार, दिनेश चन्द्र, जयंत कुमार,विनोदानंद महतो, चांदना कुमारी, संजय पोद्दार, मुकेश कुमार,मनोज कुमार, अर्जुन प्रसाद सिंह सहित सभी टॉपर्स के माता, पिता, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150