सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद सिंह के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- प्रखंड के देशरी कर्रख पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्रख़ में कार्यरत प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद सिंह के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र दास व संचालन डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया। मौके पर अतिथियों ने सेवन निर्मित शिक्षक राजेश्वर प्रसाद को अंग वस्त्र व माला पहनकर सम्मानपूर्वक विदाई किया।
साथ ही वक्ताओं ने कहा कि नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है। शिक्षक राजेश्वर जी अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा को एक नई ऊंचाई दी है। बच्चों के प्रति उनका लगाव समय पालन तथा अनुशासन के साथ-साथ शिक्षण व्यवस्था में इनके द्वारा किए गए सुधार को भुलाया नहीं जा सकता। इनका यह आचरण अन्य शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है।
जब तक सेवा में रहे इनका कुशल व्यवहार और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में इनके योगदान को कदापि भुलाया नहीं जा सकता है। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि समाज में ऐसे अनुभवी योग्य शिक्षक से शिक्षा जगत और समाज दोनों में एक बेहतर संदेश जाता है, जो सरकारी सेवा में हैं तो उनका रिटायर होना स्वाभाविक प्रक्रिया है, शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए बच्चे के चौमुखी विकास करने में कितना योगदान रहा है यह अहम बात है।
शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं, बल्कि उनकी जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। विद्यालय में सेवा के दौरान बच्चों तक ही वे सीमित रहते थे। लेकिन रिटायर होने के बाद समाज के लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। वक्ताओं ने इनकी दीर्घायु की कामना करते हुए जीवन की दूसरी पारी में भी बेहतर करने की शुभकामना देते हुए बेहतर समाज के निर्माण को लेकर सक्रियता बनाए रखने की बात कही। मौके पर पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्र मोहन पासवान, शिक्षक राजाराम महतो, मुखिया अनीता देवी, सीताराम ठाकुर, बैजनाथ महतो, चंद्रकांत ठाकुर, अजय कुमार, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।