समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत स्थित गोपालपुर गांव में बुधवार की देर रात्रि शादी में शामिल होने जा रहे बारातियों के साथ मारपीट कर वाहन को क्षतिग्रस्त करने व लूटपाट करने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बलों ने घटनास्थल पर कैंप कर संभावित तनाव पर अंकुश लगाया।
इस बाबत गोपालपुर निवासी स्व. भोला राय के पुत्र पशुपति राय ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा कि बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे हमलोग 100 से अधिक ग्रामीण बारातियों के साथ अपने पुत्र अजय कुमार की शादी हेतु पत्थर घाट मोहनपुर के लिए निकला था। तभी करीब 100 मीटर की दूरी पर पूर्व से एकराय कर घात लगाए गोपालपुर निवासी रामविलास राय के पुत्र संतोष राय व उनके पुत्र अभिषेक कुमार, मन्नु कुमार, उनकी पत्नी सोनी देवी, उचित राय के पुत्र शिवजी राय, अखिलेश राय के पुत्र विक्रम कुमार, नंदलाल राय के पुत्र नीतीश कुमार, जगबहादुर राय के पुत्र गुड्डू कुमार सहित अन्य आरोपितों ने घेर कर स्कॉर्पियो वाहन पर हमला बोल दिया।
वाहन को क्षतिग्रस्त करने के बाद हथियार के बल पर वधू (बहु) को प्रदान करने के लिए लेकर जा रहे सभी जेवरात, नकदी 40 हजार रुपए लूट लिए। वहीं दो अन्य स्वजन प्रमोद प्रसाद के पुत्र संजीत कुमार व विश्वनाथ राय की पुत्री ललिता कुमारी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिनका उपचार पीएचसी में जारी है। उधर घटना की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर आवश्यक छानबीन कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने में जुटी हुई हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के खान मार्केट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े बैंक ऑफ…