समस्तीपुर मंडल द्वारा चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान; 15 दिनों में वसूले गया 1.985 करोड़ का जुर्माना
समस्तीपुर : रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग द्वारा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 29 हजार 216 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 1.985 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
अभियान के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल द्वारा 4 बस रेड तथा 22 फोर्ट्रेस चेक आयोजित किए गए। यह जांच सहरसा-पूर्णिया रेलखंड सहित जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी आदि प्रमुख स्टेशनों पर की गई। यह अभियान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति के नेतृत्व में, टिकट जांच स्टाफ एवं आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा किया जा रहा है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति ने यात्रियों से अपील किया कि बिना टिकट यात्रा न करें। कृपया उचित किराया देकर टिकट खरीदें एवं नियमों का पालन करें। बिना टिकट यात्रा करना न केवल अवैध है, बल्कि इसके लिए आर्थिक दंड का भी प्रावधान है।