RPF समस्तीपुर ने ट्रेन में छूटे लेडिज पर्स को लौटाया; जिसमें स्क्रीन टच मोबाइल, नगद पैसे और दवाई रखे हुए थे
समस्तीपुर : आरपीएफ समस्तीपुर ने 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में एक यात्री के छुटे लेडिज पर्स को उन्हें लौटाया। इस संबंध में आपीएफ प्रभारी अविनाश कुरैसिया ने बताया कि 13 अप्रैल को सुचना मिली की लखनऊ-बरौनी ट्रेन के एस-4 सीट संख्या-62 पर एक काला रंग का छोटा लेडीज पर्स छूट गया है।
सुचना मिलते ही ड्यूटी में तैनात विकास कुमार उक्त ट्रैन के समस्तीपुर पहुंचने पर उक्त कोच को अटेंड किया तथा उक्त कला रंग का लेडीज पर्स को बरामद किया। इसके बाद इसकी सुचना एससीएनएल के माध्यम से शिकायतकर्ता को दिया गया। इसके बाद रविवार को शिकायतकर्ता आरपीएफ पोस्ट पर पहुंच अपने लेडीज पर्स प्राप्त किया।
उक्त पर्स को शिकायतकर्ता के समक्ष खोलकर देखा गया तो उसमे एक स्क्रीन टच मोबाइल, 1 हजार 320 रुपया नगद, एक डाटा केबल व कुछ दवाई था। जिसकी अनुमानित कीमत 17 हजार रुपये आंका गया। बाद सभी सामानो को शिकायतकर्ता को सुपुर्द कर दिया गया।