वर्ल्ड कप के बीच सूर्य कुमार यादव का धमाल, T-20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने, मो. रिजवान को पछाड़ा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप के बीच कमाल कर दिया है. आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में अब सूर्या नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. भारत जब बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच खेल रहा था, उस वक्त आईसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की थी.
ताजा टी-20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव के 863 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के 842 प्वाइंट हैं. यानी सूर्या अब काफी आगे निकल गए हैं, टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या को उनकी शानदार फॉर्म का फायदा मिला है. वह भारत की ओर से इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग की बात करें तो टी-20 में टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. नंबर-1 पर सूर्यकुमार यादव हैं तो नंबर-1 पर विराट कोहली हैं जो टी-20 वर्ल्ड कप में रनों की बरसात कर रहे हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती 3 मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 134 रन निकले हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 15, नीदरलैंड्स के खिलाफ 51 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली. साल 2022 में सूर्यकुमार यादव टी-20 में जबरदस्त फॉर्म में हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
अगर दूसरी रैंकिंग की बात करें तो बॉलर्स की रैंकिंग में टॉप-10 में एक भी भारतीय नहीं है. वहीं ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पंड्या नंबर-3 पर बरकरार हैं. बॉलर्स में राशिद खान और ऑलराउंडर्स में शाकिब अल हसन टॉप पर हैं.