बिहार क्रिकेट टीम के रचा इतिहास, पहली बार रणजी प्लेट ग्रुप का फाइनल जीता
बिहार क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. बिहार ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का फाइनल जीत लिया है. बिहार की टीम ने फाइनल में मणिपुर को हराया. बिहार का ब्रैडमैन कहे जा रह सकीबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बेस्ट बैट्समैन का दर्जा सचिन के नाम रहा. इसी के साथ बिहार क्रिकेट टीम अब एलीट ग्रुप में शामिल हो गई है.
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले में बिहार और मणिपुर के खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे, ये मैच 25 जनवरी को शुरू हुआ था और मैच के पांचवें दिन बिहार टीम ने एक के बाद एक 6 विकेट गिराकर कप पर कब्जा कर लिया.
5 दिनों तक चले इस मुकाबले में बिहार ने पहली पारी 546 रन का विशाल स्कोर बनाया था. मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए. इसके बाद बिहार ने अपनी दूसरी पारी में भी अच्छी बैटिंग की. उसने 102 ओवर में 335 रन बनाए. इस तरह मणिपुर को जीत के लिए 531 रन का लक्ष्य मिला.
मणिपुर ने मैच के चौथे दिन 4 विकेट पर 107 रन बना लिए थे. इस तरह उसे जीत के लिए जहां 400 से ज्यादा रन बनाने थे. वहीं बिहार को जीत के लिए पांचवे दिन 6 विकेट और लेने थे. बिहार की टीम 6 विकेट लेने में कामयाब रही. इस तरह उसने प्लेट ग्रुप का फाइनल जीतकर ट्राफी अपने नाम कर लिया.
स्कोरकार्ड:
बिहार पहली पारी- 546/1o
साकिबुल गनी- 205 रन, विपिन सौरभ- 155 रन
किशन सिंघा- चार विकेट
मणिपुर पहली पारी- 337/10
प्रफुलोमनि सिंह- 82 रन
नवाज खान- पांच विकेट
बिहार दूसरी पारी- 335/10
सचिन कुमार- 132 रन
किशन सिंघा- सात विकेट
मणिपुर दूसरी पारी- 324/10
लंगलोनयामबा मेइतन केशनगबम- 117 रन
नवाज खान- पांच विकेट