भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक विशेष उपलब्धि हासिल की। कुलदीप यादव ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए।
बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर के अपने स्पेल में 25 रन खर्च किए और पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव वनडे एशिया कप में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने। वनडे एशिया कप में 35 साल के बाद भारतीय गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब हुआ।
1988 में हुआ था ये कारनामा
अर्शद अय्यूब पहले भारतीय गेंदबाज थे, जिन्होंने वनडे एशिया कप में एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया था। उल्लेखनीय है कि अयूब ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही पांच विकेट लेने का कमाल किया था। अयूब ने 21 रन देकर पांच विकेट झटके थे। कुलदीप यादव ने 35 साल बाद उसी विरोधी टीम के खिलाफ इतिहास दोहराया।
कुलदीप ने इन्हें बनाया शिकार
कुलदीप यादव की फिरकी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने फखर जमान (27), आघा सलमान (23), इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (6) और फहीम अशरफ (4) को अपना शिकार बनाया।
पाकिस्तान पर कुलदीप का हमला
कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। यह रिकॉर्ड अर्शद अय्यूब के नाम दर्ज है, जिन्होंने ढाका में 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे। कुलदीप यादव (25/5) दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2005 में कोच्चि में पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1996 में टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन देकर चार विकेट झटके थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…