समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

Sports

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, वर्ल्ड कप में 8वीं बार रौंदने को तैयार टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड अब तक शानदार रहा है और पिछले 7 वर्ल्ड कप मुकाबलों में हर बार पाकिस्तान की टीम को मुंह की खानी पड़ी है। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ऐसा लग रहा है कि आठवीं बार भी इस टीम को हार मिल सकती है और भारत का रिकॉर्ड बरकरार रह सकता है। भारत को जीत मिलेगी और इसके पीछे कुछ ठोस वजह है। टीम इंडिया को अपने घरेलू कंडीशन, फैंस के सपोर्ट, बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिल सकती है।

7 मैच 7 जीत

भारतीय टीम इस वक्त पाकिस्तान पर हावी नजर आ रही है। टीम के सभी बल्लेबाज रिदम में नजर आते हैं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था तो वहीं विराट कोहली पिछले दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेलकर फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल अच्छी टच में दिख रहे हैं। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाज हैं जो मैच को जीतने का दम रखते हैं।

IMG 20220723 WA0098

गेंदबाजी की बात करें तो एक तरफ जहां पाकिस्तान के गेंदबाज अपनी लय पाने की कोशिश में लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव अब तक दोनों मैचों में प्रभावी रहे हैं तो वहीं रवींद्र जडेजा भी विकेट निकालने में माहिर हैं। वहीं पाकिस्तान के स्पिनर पिछले दो मैचों में असरदार नहीं रहे हैं।

222 scaledIMG 20230604 105636 460

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच 1992 में खेला गया था और टीम इंडिया को उस मैच में 43 रन से जीत मिली थी और उसके बाद 1996 में भारत ने पाक के खिलाफ 39 रन से मैच जीता था। 1999 में फिर से भारत ने पाकिस्तान को 47 रन तो वहीं 2003 में 6 विकेट से हराया था। साल 2011 में 29 रन, 2015 में 76 रन जबकि 2019 मे भारत को 89 रन से डकवर्थ-लुईस नियम से जीत मिली थी।

IMG 20230818 WA0018 02

भारत ने पाकिस्तान को कब कितने अंतर से हराया

2019 भारत 89 रन से जीता (डकवर्थ-लुईस नियम)
2015 भारत 76 रनों से जीता
2011 भारत 29 रनों से जीता
2003 भारत 6 विकेट से जीता
1999 भारत 47 रनों से जीता
1996 भारत 39 रनों से जीता
1992 भारत 43 रनों से जीता

IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20230324 WA0187 01Samastipur Town 01IMG 20230416 WA0006 01