समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

इंतजार की घड़ियां खत्म! विश्व कप फाइनल में आज दो बार की चैंपियन भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से

इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं और दिल थामकर बैठने का वक्त आ गया है। क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल की सेज सज कर तैयार है और रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बात का फैसला हो जाएगा कि भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बनेगा या ऑस्ट्रेलिया फिर टीम इंडिया के मंसूबों पर पानी फेरकर छठा विश्व खिताब अपनी झोली में डालेगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर दो बजे शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी डेढ़ बजे होगा।

करोड़ों भारतीयों की दुआएं साथ होंगी

2011 के बाद भारत एक बार फिर प्रबल दावेदार बनकर फाइनल खेलने उतरेगा तो उसके पीछे स्टेडियम में नीली भारतीय जर्सी पहनकर बैठे एक लाख 30 हजार दर्शकों का अपार समर्थन ही नहीं होगा बल्कि करोड़ों भारतीयों की दुआएं और आशीर्वाद भी साथ होगा।

IMG 20231027 WA0021

रोहित शर्मा की टीम के साथ अब तक प्रदर्शन और भाग्य दोनों साथ रहे हैं। यह पहली बार है जब भारतीय टीम अपराजेय रहकर विश्व कप का फाइनल खेलने उतर रही है। भारत 10 में से 10 मैच जीत चुका है। रविवार को 11वां मुकाबला जीता तो भारत बिना कोई मैच हारे विश्व चैंपियन बनने वाला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बाद तीसरा देश होगा।
IMG 20231106 WA0030IMG 20230604 105636 460

ऑस्ट्रेलिया को कम नहीं आंका जा सकता

कपिल देव ने 1983 में जब लार्ड्स में विश्व,कप ट्रॉफी उठाई थी तो यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत थी। महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल में विजयी छक्का जड़ा तो इससे विश्व क्रिकेट में भारत के दबदबे की शुरुआत की। लगातार 10 मैचों से विजयी भारतीय टीम ने एक इकाई के रूप में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया है। वह 12 वर्षाें के बाद फिर विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को कमजोर नहीं आंका जा सकता। उसने पिछले सात में से पांच फाइनल जीते हैं।
IMG 20231110 WA0063 01

फाइनल में देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के अहसास से अच्छी तरह वाकिफ हैं और रोहित शर्मा भी 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। रविवार को होने वाला फाइनल पूरी तरह से अलग होगा। टीम का ध्यान सिर्फ टूर्नामेंट जीतने पर नहीं होगा बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का सैलाब भी उमड़ेगा।

IMG 20230728 WA0094 01

भारतीय टीम से काफी उम्मीदें

किसी भी टीम ने आजतक लगातार 11 जीत के साथ विश्व कप नहीं जीता हैं। यहां तक कि 2019 में इंग्लैंड को खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में न केवल अपना तीसरा वनडे विश्व कप जीतना चाहेगी बल्कि 50 ओवर के प्रारूप को भी बचाना चाहेगी जो पिछले कम से कम पांच साल से अपनी पहचान बचाने के लिए जूझ रहा है। भारत की जीत से इस प्रारूप को जरूरी बढ़ावा मिलेगा।

IMG 20230701 WA0080

भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक वनडे में 150 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं। 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें 71 बार भिड़ चुकी हैं। इनमें भारत ने 33 और ऑस्ट्रेलिया ने भी 33 मैच जीते हैं। पांच मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। विश्व कप में दोनों टीमें 13 बार भिड़ चुकी हैं। भारत ने पांच और ऑस्ट्रेलिया ने आठ बार जीता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में 13 बार भिड़ चुकी हैं। भारत ने इसमें से चार और ऑस्ट्रेलिया ने नौ मुकाबले जीते हैं।

IMG 20230324 WA0187 01

पिछले 10 वर्षों में दोनों टीमें वनडे में 39 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुकी हैं। 19 बार भारत ने और 18 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछले 10 वर्षों में दोनों टीमें भारतीय सरजमीं पर 24 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 14 और ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच जीते हैं। एक का कोई नतीजा नहीं निकला।

IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02