पैट कमिंस बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 20.5 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद में हुए शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ऑक्शन के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने 20 रुपये का आंकड़ा पार किया है। आईपीएल ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ियों की अगर लिस्ट देखें तो इसमें पैट कमिंस से पहले टॉप पर सैम करन थे, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन 2023 में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा 2023 में ही मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। पैट कमिंस की बात करें तो साल 2023 उनके लिए किसी ड्रीम ईयर से कम नहीं रहा है। बतौर कप्तान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जिताया, फिर वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भी दिलाया और अब वह आईपीएल इतिहास के भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
पैट कमिंस आईपीएल ऑक्शन 2024 में 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सबसे पहले उनके लिए बोली लगाई। इसके बाद मुंबई इंडियंस भी मैदान में कूद पड़ा। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भी पैट कमिंस को खरीदने की होड़ में शामिल हो गया। आरसीबी लग रहा था कि यह जंग जीत जाएगा, लेकिन तभी बिडिंग वॉर में सनराइजर्स हैदराबाद की एंट्री हो गई। इसके बाद आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद में पैट कमिंस को खरीदने की होड़ मची रही। सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा और हर कोई बस देखता ही रह गया।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को पांच करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। वहीं हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरेल मिचेल को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है।