समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsNEWS

जसप्रीत बुमराह के कहर के आगे पाकिस्तान पस्त, पड़ोसी सदियों तक याद रखेंगे उनका ये स्पेल

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

T20 World Cup 2024 का सबसे हाई-वोल्टेज मैच रविवार को खेला गया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच था। इस मैच में जब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाकर ढेर हो गई तो सभी को लगा कि ये मैच भारत के हाथ से निकल गया। रही सही कसर उस समय पूरी हो गई, जब 3 ओवर में 19 रन बन गए और कोई विकेट न्यूयॉर्क की पिच पर पाकिस्तान का नहीं गिरा। हालांकि, इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनकी तारीफ बनती है। इस स्टोरी में जानिए कि कैसे बुमराह के जाल में पाकिस्तान की टीम फंसती चली गई।

दरअसल, 119 रनों का बचाव कर रही भारतीय टीम के लिए चौथा ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका, जिसमें सिर्फ दो रन खर्च किए। इसके बाद पाकिस्तान पर थोड़ा दबाव आया, क्योंकि तीसरे ओवर में बुमराह ने सिर्फ चार रन दिए थे और एक कैच भी उस ओवर में शिवम दुबे से छिटक गया था। ऐसे में बुमराह अपना लगातार दूसरा और पारी का पांचवां ओवर लेकर आए और उन्होंने बाबर आजम को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया और टीम को पहली सफलता दिलाई। इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने। मैच इस विकेट की वजह से नहीं, बल्कि टीम ने आगे की रणनीति से जीता।

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

14 ओवर में पाकिस्तान की टीम 3 विकेट खोकर 80 रन बना चुकी थी। 6 ओवर में 40 रन जीत के लिए चाहिए थे। मोहम्मद रिजवान और इमाद वसीम बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से जसप्रीत बुमराह को लगाया और बुमराह ने पहली गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर दिया और मैच खोल दिया। इस ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। अगले ओवर में अक्षर पटेल ने दो रन देकर दबाव डाला और फिर कप्तान ने बुमराह को रोक लिया। बुमराह को फिर रोहित ने 19वां ओवर दिया और बुमराह अपने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे।

Half Page Paper Design 25x33 cm 05.06.24 page 0001

मोहम्मद सिराज ने जब 18वें ओवर में 9 रन दिए तो हर कोई कह रहा था कि जसप्रीत बुमराह को लगाना चाहिए था। हालांकि, कप्तान का प्लान कुछ और था। उन्होंने बुमराह से 19वां ओवर कराया, जिसमें बुमराह ने 3 रन खर्च किए और इफ्तिखार अहमद को चलता किया। इस तरह पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन बनाने थे, जो इस पिच पर काफी ज्यादा था। इसका फायदा भारतीय टीम ने उठाया। भले ही टीम के चार ही खिलाड़ी 30 गज के दायरे के बाहर थे, लेकिन 11 रन अर्शदीप सिंह ने दिए और भारत ने 6 रन से मैच जीता। बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट निकाले और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

IMG 20230728 WA0094 01

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

IMG 20230701 WA0080

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150