विक्ट्री परेड के दौरान थम गई थी मुंबई, वानखेड़े स्टेडिमय में जश्न के बाद इमोशनल हुए खिलाड़ी, टीम को मिले 125 करोड़ रुपये
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद गुरुवार को ट्रॉफी के साथ घर पहुंची। 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही तूफान के चलते फंसी रही थी। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह के प्रयास के चलते चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारतीय टीम खिताब जीतने के चार दिन बाद दिल्ली पहुंची।
गुरुवार की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर खिलाड़ी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरे थे। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले। जिसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हुई, जहां रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया।
मुंबई एयरपोर्ट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय फैंस अपने चैंपियंस की एक झलक पाने के लिए मौजूद रहे। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड किया है और फिर वानखेड़े में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और जसप्रीब बुमराह ने टूर्नामेंट जीतने पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी देकर सम्मानित किया।