समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SportsBiharNEWS

Women’s Asian Champions Trophy: जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, चीन से होगी भिड़ंत

बिहार के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में आयोजित महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश पा लिया है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 20 नवंबर को फाइनल में भारत का मुकाबला जापान से होगा.

डेंग किनचान ने दागा पहला गोल:

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चीन हाफ-टाइम तक ही 3-0 की बढ़त बना चुकी थी, लेकिन आखिरी दो हाफ में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर दी.पहला गोल चीन की डेंग किनचान ने 10वें मिनट में गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागा. उसके 7 मिनट बाद ही चीन ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. अभी दूसरा हाफ समाप्त भी नहीं हुआ था कि चीन ने तीसरा गोल दागते हुए मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया. मलेशिया की ओर से एकमात्र गोल 36वें मिनट में आया जब टीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.

IMG 20231027 WA0021

भारत ने जापान को हराया:

वहीं भारत और जापान 48 घंटे के बाद दोनों टीमे फिर आमने सामने है. पहले हॉफ का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई है. उसके बाद भारत ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया. वहीं दूसरा गोल सुनेलिता ने किया.बता दें कि महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरा मौका है जब चीन फाइनल में पहुंचा है. चीन ने इससे पहले 2011 और 2016 के टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई थी, लेकिन एक बार उसे दक्षिण कोरिया और दूसरे मौके पर चीन को भारतीय टीम ने हराया था.

IMG 20241026 WA0019IMG 20230604 105636 460

भारत माता के जयकारे से गूंजा स्टेडियम:

सेमीफाइनल के दौरान पूरा स्टेडियम भारतीय दर्शकों से खचाखच भरा हुआ नज़र आया. सबसे बड़ी बात यह रही कि मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद समर्थकों ने भारत माता की जय “वंदे मातरम” नारों से स्टेडियम गूंजने के साथ बिहार की परंपरागत भोजपुरी गीतों पर झूमते नज़र आए. बिहार में पहली बार हो रहे अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को लेकर दर्शक काफ़ी उत्साहित दिखे और राजगीर के प्राकृतिक की हसीन वादियों में मैच का लुत्फ़ उठाते दिखे हैं.

IMG 20240904 WA0139Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaledSamastipur Town AdvIMG 20240414 WA0005IMG 20230818 WA0018 02