कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को भागलपुर आएंगे। वह सैंडिस कंपाउंड में महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ महागठबंधन के अन्य दलों के नेता भी मंच साझा करेंगे। इसमें राजद नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वीआईपी के मुकेश सहनी भी शामिल रहेंगे। यह जानकारी खुद प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी 11.30 बजे आएंगे। उनका हेलीकॉप्टर हवाई अड्डा पर उतरेगा और वह वहां से गाड़ी में सैंडिस कंपाउंड आयेंगे। इसके अलावा महगठबंधन के सभी सात दलों के लोग शामिल होंगे। ये लोग भागलपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।
अजीत शर्मा ने कहा कि 1989 से कांग्रेस यहां पर कमजोर हुई है लेकिन अब 35 वर्षों बाद यहां से कांग्रेस जीतने जा रही है। इसके लिये जनता में उत्साह है। उन्होंने राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनके लिये ज्यादा से ज्यादा लोग सभा में आयेंगे। जाति पाति से ऊपर उठकर लोग हमारे साथ हैं। पांच वर्षों से अजय मंडल किसी गांव में मिलने नहीं गये। इससे लोग नाराज हैं। नीतीश कुमार इतने वर्षों से थे, लेकिन उन्होंने नौकरियां नहीं दीं। लेंकिन तेजस्वी यादव आये तो उन्होंने नौकरियां दी।
नीतीश कुमार ने एक भाषण में मुझपर आरोप लगाया है कि मैं किसी काम का व्यक्ति नहीं हूं। इसके लिये उन्हें पूरे बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिये। इधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ने शनिवार को राहुल गांधी की सभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पहुंचने को लेकर शुक्रवार को सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की और उन्हें सभा को सफल बनाने का निर्देश दिया।
बताया गया कि इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश, औरंगाबांद के एमएलए आनंद शंकर, जमालपुर के एमएलए अजय कुमार, खगड़िया एमएलए छत्रपति, पूर्व मंत्री मदन मोहन झा सहित कई लोग सभा में शामिल होंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…