Categories: Uncategorized

उच्च जातियों के पास है कुल संपत्ति का 𝟖𝟖.𝟒% हिस्सा, लालू यादव का बड़ा दावा, मोदी सरकार पर 𝐎𝐁𝐂, 𝐒𝐂 और 𝐒𝐓 से छल करने का आरोप

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब के आंकड़े दिखाकर बीजेपी पर हमला बोला है। और साझा किए गए रिसर्च के आकंड़ों को डरावना बताया है। और कहा कि ये डाटा देश में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक गैरबराबरी की खाई को उजागर करती है। लालू ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार उच्च जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का 𝟖𝟖.𝟒% हिस्सा है जबकि ओबीसी के पास केवल 𝟗.𝟎% और अनुसूचित जाति और जनजाति के पास मात्र 𝟐.𝟔% है।

वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब के आंकड़े दिखाकर लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यही कारण है कि भाजपा जातिगत जनगणना के पक्ष में नहीं है। क्योंकि इससे हर क्षेत्र में कुंडली मारे बैठे संपन्न लोगों का प्रभुत्व उजागर हो जाएगा। लालू यादव ने अपने एक्स पर किए गए पोस्ट में लिखा कि वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब (विश्व असमानता लैब) की ओर साझा की गई रिसर्च में पिछड़ों/दलितों और आदिवासियों के लिए डरावने आंकड़े सामने आए है।

यह रिसर्च देश में बढ़ती सामाजिक-आर्थिक गैरबराबरी को उजागर करती है। इस रिपोर्ट के अनुसार उच्च जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का 𝟖𝟖.𝟒% हिस्सा है जबकि ओबीसी के पास केवल 𝟗.𝟎% और अनुसूचित जाति और जनजाति के पास मात्र 𝟐.𝟔% है। 𝟐𝟎𝟏𝟑 में 𝐎𝐁𝐂 का देश की संपत्ति में 𝟏𝟕.𝟑% हिस्सा था जो 𝟐𝟎𝟐𝟐 में घटकर 𝟗% ही रह गया है। छोटे और मध्यम आकार के व्यवसाय लगातार घटते जा रहे हैं। कृषि घाटे का सौदा होता जा रहा है। किसान सरकार की गलत नीतियों के चलते बर्बाद हो रहे है।

लालू ने कह कि सर्वविदित है कि देश में 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 की आबादी लगभग 𝟖𝟓% है। यही कारण है कि बीजेपी जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती क्योंकि इससे हर क्षेत्र में कुंडली मारे बैठे संपन्न लोगों का प्रभुत्व उजागर हो जाएगा। रिसर्च बताती है कि देश की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा लगभग 𝟖𝟗% हिस्सा, आबादी में सबसे कम वाले वर्गों के पास है तथा देश की सबसे अधिक आबादी वाले 𝟖𝟓% 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 के पास बाक़ी बचा हिस्सा है। इससे पता चलता है कि हमारे देश में सामाजिक-आर्थिक असमानता की जड़ें कितनी गहरी हैं। मोदी सरकार लगातार 𝟏𝟎 बरसों से 𝐎𝐁𝐂, 𝐒𝐂 और 𝐒𝐓 वर्ग के छोटे व्यवसायों को भी टारगेट कर खत्म कर रही है।

उन्होने कहा कि जब तक 𝐎𝐁𝐂, 𝐒𝐂 & 𝐒𝐓 और उच्च जाति के गरीब लोग बीजेपी की भक्ति, धर्मांधता और नफ़रत बोने वाले दंगाइयों को अपना नेता मानेंगे, तो ये आंकड़े और भी बद्तर होते जाएंगे। विगत 𝟏𝟎 वर्षों में इन्होंने आपको यानि 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 को धर्म और छद्म राष्ट्र के बनावटी मुद्दों व बहसों में उलझा कर अपनी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सत्ता को ओर अधिक सुदृढ़ एवं सुनिश्चित किया है।

ये लोग धूर्तता के साथ 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 को सांकेतिक और दिखावटी प्रतिनिधित्व देकर इतिश्री कर देते है ताकि देश की ये बहुसंख्यक आबादी अपने अधिकारों की वाजिब मांग ना कर सके। आपको बता दें वर्ल्ड इनइक्वेलिटी लैब के आंकड़े को लेकर एक बार फिर सियासत तेज होने वाली है।

Avinash Roy

Recent Posts

बिहार में अमेरिका के बराबर हाइवे होंगे, चार साल में बदलेगी सूरत; नितिन गडकरी का ऐलान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…

1 घंटा ago

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

3 घंटे ago

वे NDA में थे कब? चाचा पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार

पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…

3 घंटे ago

वे एनडीए में थे कब? पशुपति पारस पर चिराग पासवान का तीखा वार,बोले- अलग तो वह होता हो जो…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…

4 घंटे ago

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए इस दिन से होगा फिजिकल टेस्ट, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…

5 घंटे ago

शिक्षकों के ट्रांसफर पर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब फिर से आवेदन दे सकेंगे शिक्षक, पुराने सभी आवेदन रद्द

बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…

5 घंटे ago