एक जनवरी से आने वाला है 1000 रुपये का नोट, वायरल हो रहा मैसेज; क्या है सच्चाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
जब से सोशल मीडिया का दौर शुरू हुआ है, तब से कई बातें गलत भी फैलाई जाने लगी हैं। कई बार आम जनता इन फेक न्यूज को सही मान लेती है, जिसके चलते उसे भविष्य में बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक जनवरी से एक हजार रुपये का नोट आने वाला है। पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल हो रहे इस दावे की सच्चाई बताई है।
कौन सा मैसेज हो रहा वायरल!
सोशल मीडिया पर एक वीडियो फॉर्मेट में एक हजार रुपये से जुड़ा मैसेज वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि एक जनवरी से एक हजार रुपये का नया नोट आने वाला है। दो हजार रुपये के नोट वापस बैंक में लौट जाएंगे। आपको सिर्फ 50 हजार रुपये बैंक में जमा करने की इजाजत होगी और यह इजाजत सिर्फ 10 दिनों के लिए ही होगी। उसके बाद दो हजार के नोटों का कोई मोल नहीं होगा, इसलिए दो हजार रुपये के ज्यादा नोटों को अपने पास नहीं रखिए।
जानिए क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तमाम दावों की असलियत बताने के लिए सरकार द्वारा पीआईबी फैक्ट चेक चलाया जाता है। समय-समय पर सरकार फेक न्यूज पर एक्शन भी लेती है। इसी तरह एक हजार रुपये के वायरल मैसेज का भी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने साफ कर दिया है कि एक हजार रुपये से जुड़ा मैसेज जोकि वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ऐसे भ्रामक मैसेजेस को फॉरवर्ड नहीं करने की अपील की है।