समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में चलेगी पछुआ, सुबह और शाम ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो तीन दिनों तक हल्के बादल रह सकते है। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 23 नवंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में 5 से 8 किलोमीटर की प्रति घंटा गति से पछुआ हवा चलने का अनुमान है।
इस अवधि में सापेक्ष आद्रता सुबह मे 75 से 85 प्रतिशत एव दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रह सकता है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 26 से 27 एव न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार ने बताया की पूर्वानुमान की अवधि में लगातार पछुआ हवा चलने के कारण सुबह और शाम मे ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।