समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 48 घंटे तक छा सकते हैं बादल, बढ़ सकती है ठंड
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार इस अवधि में समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में अगले 24-48 घंटे तक हल्के बादल छा सकते हैं। उसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान मौैसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है।
बताया गया कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 4-6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने का अनुमान है।
बताया गया कि इस दौरान सुबह के समय सूर्य उदय से पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों, जलाशयों व नदियों के किनारे हल्का कोहरा देखने का मिल सकता है। इस दौरान मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहकर 29 व न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री कम रहकर 12.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।