समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

WeatherBiharNEWS

बिहार में अभी अगले पांच दिनों तक कम लगेगी ठंड, नहीं दिखेगा कोहरा

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

बिहार में इस बार आधा दिसंबर महीना बीत जाने के बाद भी अब तक एक दिन भी घना कोहरा नहीं देखा गया. अभी अगले पांच दिन इसकी और संभावना नहीं है. यही वजह है कि अगले चार-पांच दिनों तक दिन और रात के तापमान में इजाफा होने के आसार हैं. आइएमडी ने इस संदर्भ में आधिकारिक पूर्वानुमान जारी किया है. आइएमडी ने आसमान में बन रहे कोहरे की सेटेलाइज चित्र हासिल की है.

जमीन पर कमजोर पछुआ चल रही

आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया कि बिहार के आसमान में ऊपर एक किलोमीटर बाद रात से घना कोहरा रहता है. इसकी वजह वहां समुचित नमी और पुरवैया है. जबकि जमीन पर कमजोर पछुआ चल रही है. सुबह कुछ आंशिक ठंडक की वजह से कोहरा ऊपर की ओर उठता भी है, तो वह एक ऊंचाई के बाद पुरवैया से नीचे ही रह जाता है.

IMG 20220728 WA0089

इस तरह वायु दाब कमजोर होने से गर्माहट नीचे ही ट्रैप हो जाने से धरातल पर कोहरा अधिक समय तक नहीं बन रहा है. मौसम विज्ञानी आशीष के मुताबिक बीच-बीच में पुरवैया चल जाने की वजह से वातावरण में अच्छी खासी नमी है. पछुआ की शक्तिशाली न होने की वजह से नमी की वजह से गर्माहट बनी हुई है. लिहाजा वातावरण में तापमान बढ़ने की संभावना बन रही है.

Banner 03 01

प्रदेश में गया रहा सबसे ठंडा 

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि इसमें पिछले 48 घंटे में करीब एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस का इजाफा है. रविवार को पटना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सात से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान वाले जिलों या स्थानों में सबौर, डेहरी, औरंगबााद, बांका, नवादा, सीवान/जीरादेई और पूसा/ समस्तीपुर शामिल है.

Samastipur News Page Design 1 scaled

पिछले चौबीस घंटे में करीब 24 जिलों में तापमान बढ़ा है. दिसंबर मध्य के बाद भी प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान अररिया में 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सिवान/जीरादेई और सुपौल में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.

IMG 20211012 WA0017

1 840x760 1

JPCS3 01

1080 x 608

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150