Weather

बिहार में भयंकर ‘कोल्ड-डे’ से राहत कब मिलेगी, जानिए क्या कह रहा मौसम विभाग…

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

बिहार में भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कंपकंपी के चलते लोगों की हालत खस्ता हो गई है। कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल राज्य में भयंकर ठंड से लोगों को राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अगले हफ्ते से राज्य में ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उससे पहले कोल्ड डे के हालात बरकरार रहने वाले हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर बिहार के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, राज्य के दक्षिणी हिस्सों में धुंध में कमी आई है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई। 6.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और फारबिसगंज सबसे ठंडी जगहें रहीं।

राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, सीवान छपरा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, गया, नवादा, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और अन्य सभी शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय जैसे शहरों में तो दिन का पारा यानी अधिकतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। यानी कि रातों के साथ-साथ दिन में भी कंपकंपी महसूस हो रही है।

बिहार में कड़ाके की ठंड से कब मिलेगी राहत?

बिहार के लोगों के मन में अभी एक ही सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर भयंकर ठंड से कब राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी 2-3 दिन तक राज्य में शीतलहर और कोल्ड डे जैसे हालात जारी रहेंगे। 8 जनवरी तक भयंकर ठंड पड़ेगी। 9 जनवरी से तापमान में गिरावट पर ब्रेक लगेगा। इसके बाद ठंड से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है।

आज और गिर सकता है तापमान, अगले दो दिन सतर्क रहें

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर बिहार के 13 जिलों में भयंकर कोल्ड डे और घने कोहरा छाया रहने का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कोल्ड डे के हालात बने रहेंगे। शनिवार को भी राज्य में कमोबेश यही हालात रहने वाले हैं। रविवार को बांका, भागलपुर समेत पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में ठंड से हल्की राहत मिलेगी। इसके बाद मंगलवार से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि, 7 जनवरी तक बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, छपरा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीवान, पटना, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, हाजीपुर में लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Avinash Roy

Recent Posts

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

25 मिनट ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

1 घंटा ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

2 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

3 घंटे ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

3 घंटे ago

क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…

4 घंटे ago