समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 24 घंटे तक एक-दो स्थान पर हो सकती है बूंदा-बांदी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ व वातावरण में अत्यधिक नमी के प्रभाव से हो रही बारिश के बीच अब आगामी 12-24 घंटे तक एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या बूंदा-बूंदी होने की संभवना है। इसको लेकर पूसा डीआरपीसीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार ने बताया कि उत्तर बिहार के जिलों के अधिकांश स्थानों पर गरज वाले बादल छाए रह सकते हैं।
वहीं बुधवार-गुरुवार तक एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। उसके बाद मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावना है। इस अवधि में 10 किमी की रफ्तार से मुख्य रूप से पछिया हवा चलने की संभावना है। हालांकि 25-26 मार्च को पुरवा हवा चल सकती है।
बताया गया कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 27-29 व न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं सुबह के समय 85-90 व दाेपहर में 55-60 फीसदी सापेक्ष आर्द्रता रह सकती है। वैज्ञानिक ने दो दिन बाद से उच्च प्राथमिकता देते हुए सरसों की कटनी व सुखाने का काम संपन्न करने की सलाह दी है। वहीं इसी समय गरमा मूंग, उरद व सब्जियों की बुआई, ओल की रोपाई पूरी करने की सलाह दी है। साथ ही आम के बगीचों में मंजर पूरी तरह आ चुके हैं।