समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 7-8 अगस्त को हो सकती है वर्षा की सक्रियता में वृद्धि
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 7-8 अगस्त को वर्षा की सक्रियता में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान उत्तर बिहार के अनेक स्थानों हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती हैं। इस अवधि में गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चम्पारण के जिलों के कुछ स्थानों पर वर्षापात 50 मिलीमीटर से अधिक होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने शुक्रवार को 9 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री एवं न्यूनतम 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। इस अवधि में सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत एवं दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 10 से 15 किमी. प्रति घंटा की गति से पूरवा हवा चल सकता है।